उत्तर प्रदेशलखनऊ

आर्यकुल कॉलेज में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव आर्योदय 2017”

कल्चरल-फेस्ट के दूसरे दिन हुए आर्यसंस्कृति के कार्यक्रम

लखनऊ: चंद्रावल स्थित आर्यकुल ग्रुप आफ कालेजज में शनिवार 01 अप्रैल 2017 को कालेज में आर्योदय 2017” वार्षिकोत्सव का समापन आर्यसंस्कृति के कार्यक्रमों के साथ हुआ, जिसमें कालेज के सभी विभागों व सभी हाउसेस (तक्षशिला, नालंदा, उज्जैन व वल्लभी) के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कालेज में हर वर्ष होने वाले इस वार्षिकोत्सव में अनेक प्रकार के कार्यक्रम होते हैं। वहीँ वार्षिकोत्सव के अंतिम दिन होने वाले कार्यक्रम आर्यसंस्कृति के अंतर्गत होते हैं। आर्यसंस्कृति के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, स्टैंड-अप कॉमेडी, फैशन-शो ,मिस्टर एवं मिस आर्यकुल आदि शामिल हैं। इस वार्षिक कल्चरल-फेस्ट के दूसरे व अंतिम दिन न केवल इन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया बल्कि जीतने वाले सभी छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। आर्यसंस्कृति में होने वाले कार्यक्रम के प्रथम प्रहर में मुख्य अतिथि के तौर पर वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन के महव्पूर्ण पद पर आसीन श्री प्रियांशु मिश्रा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में चैयरमैन कृष्ण गोपाल सिंह, निदेशक सशक्त सिंह के साथ डा0 स्मृति सिंह डायरेक्टर महिला सामाख्या, उ0प्र0, प्रवीन सिंह, सी0ई0ओ0 चौहान मार्केटिंग ने निर्णायक की भूमिका अदा की। 

दिन के दूसरे प्रहर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर डा0 गोविन्द जी पाण्डे (प्रो0 व डायरेक्टर मीडिया सेंटर, बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय) मौजूद रहें। प्रोफेसर डा0 गोविन्द जी पाण्डे ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए लर्निंग एवं अर्निंग के मूल मंत्र के साथ सभी विद्यार्थियो की शिक्षा का सामाजिक उत्थान में उपयोग करने की क्षमता विकसित करने पर जोर दिया तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित श्री प्रेम प्रकाश पाण्डे, वरिष्ठ निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस ने विद्यार्थियों को उनके छात्र जीवन में सतत् आगे बढते रहने एवं सदैव अनुशासित रहने का मूल मंत्र दिया। आर्यसंस्कृति में हुए कार्यक्रमों में सोलो सिंगिंग में प्रथम स्थान वल्लभी हाउस की पुष्पांजली व द्वितीय स्थान नालंदा हाउस की आकिब अंसारी को मिला, डुएट सांग में तक्षशिला हाउस को प्रथम व उज्जैन हाउस को द्वितीय स्थान मिला। सोलो डांस में प्रथम स्थान उज्जैन हाउस की प्रीति सिंह एवं द्वितीय स्थान वल्लभी हाउस की चॉंदनी को मिला। डुएट सांग में उज्जैन हाउस को प्रथम व नालंदा हाउस को द्वितीय स्थान मिला,, मिमिक्री में प्रथम स्थान तक्षशिला व द्वितीय स्थान नालंदा को प्राप्त हुआ। अंततः कॉलेज का सबसे बडे खिताब फैशन शो में मिस्टर व मिस आर्यकुल, जिसमें समीक्षा सिंह चौहान को मिस आर्यकुल एवं प्रकुल सिंह को मिस्टर आर्यकुल चुन गया। विशेष पुरूस्कारों में ‘स्टूडेन्ट आफ द ईयर‘ का खिताब सुश्री प्रीति सिंह ने प्राप्त किया। साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाडी ममता भारती, बी0फार्म चतुर्थ वर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ पुरूष खिलाडी का खिताब मनोज यादव, बी0फार्म तृतीय वर्ष को दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी एवं ट्रेनर श्री स्वर्णेश चतुर्वेदी ने पुरस्कार का वितरण प्रिंसिपल श्री दुर्गेश मणी त्रिपाठी, रजिस्ट्रार श्री सुदेश तिवारी व निदेशक सशक्त सिंह के साथ किया। कार्यक्रम का मंच संचालन सुश्री नेहा वर्मा ने किया।कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं के अलावा फार्मेसी के विभागाध्यक्ष आदित्य सिंह, मैनेजमेन्ट व एजुकेशन विभाग की विभागाध्यक्षा अंकिता अग्रवाल के साथ-साथ शिक्षकों में एस.सी.तिवारी, शिवभद्रा सिंह, स्तुति वर्मा, श्वेता सिंह, सुषमा दोहरे, नवनीत बत्रा, रोशनी रिजवी, रूबी यादव, प्रियंका बाजपेयी, प्रियंका तिवारी, अब्दुल रब खान प्रणव पाण्डे, प्रदीप कुमार, रोहित मोहन, सिद्वार्थ महंता, धनेश प्रताप सिंह, अरूण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button