इस खूबसूरत घाटी में शुरु हो गई है बर्फबारी, अभी तक नहीं किया यहाँ का प्लान तो न करें देर…
शहर की आबोहवा इस समय बहुत खराब हो गई है। हर कोई किसी साफ-सुथरी जगह जाना चाहता है। ऐसे में पहाड़ों की सैर का प्लान बनाना लाजिमी है। लेकिन अभी तक आपने नहीं सोचा कि कहां की सैर की जाए तो हम आपको बताएंगे कि ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में जहां पर साफ हवा के साथ ही बर्फबारी का मजा भी लिया जा सकता है।
चंद्रताल लेक
हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत सारे हिल स्टेशन है।जहां पर ऊंचे पहाड़ों के साथ ही बर्फ से ढंकी चोटियां, ग्लेशियर और हरे घास के मैदान नजर आएंगे। जिनमें सबसे ज्यादा नाम शिमला, मनाली और कुल्लू का नाम सैलानियों की जुबान पर रहता है। लेकिन इन सबके अलावा एक जगह है जहां पर जाने की ख्वाहिश हर घूमने वाले को होती है, वो है स्पीति।
स्पीति हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर बनी चंद्रताल झील बेहद खूबसूरत और अपने आकार को लेकर आकर्षण के केंद्र में रहती है। इस झील तक पहुंचने के लिए ट्रैकिंग के जरिए जाया जा सकता है। अगर आप शिमला जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस झील को देखे बिना आपकी सैर अधूरी है।
चंद्रताल लेक हिमालय के सबसे ऊंची जगहों में से एक है। कहा जाता है कि इसी रास्ते से होकर पांडवों के सबसे बड़े भाई युधिष्ठिर स्वर्ग को कहे थे। इसलिए इसे स्वर्ग का रास्ता भी कहा जाता है। अपनी पौराणिक मान्यताओं के कारण ही चंद्रताल लेक हिंदूओं के लिए पवित्र जगह है।
कैसे पहुंचे
चंद्रताल पहुंचने के लिए बहुत से रास्ते हैं। जिनमें से शिमला, बाताल, कुंजुंम पास से यहां पहुंचा जा सकता है। वैसे स्पीति में केवल चंद्रताल ही नहीं बल्कि और भी बहुत सी जगहें हैं घूमने के लिए। जिनमें से धनकर म़ॉनेस्ट्री ज्यादा प्रसिद्ध है।