Business News - व्यापार

उद्योगपतियों ने किया स्विस बैंक में खाता होने से इनकार

black moneyनई दिल्ली : शीर्ष उद्योगपतियों मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी तथा जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल ने उनका स्विस बैंक में किसी तरह का अवैध खाता होने की खबरों को खारिज किया है। उनके बयान पत्रकारों के एक अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा एचएसबीसी के लीक बैंक खातों की एक नई सूची प्रकाशित होने के बाद आये हैं। गोयल ने कहा कि किसी प्रकार का कालाधन नहीं है, कुछ भी छिपाना नहीं है, कोई चिंता की बात नहीं है। मैं सभी नियमनों व नियमों का पालन कर रहा हूं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक प्रवक्ता ने कहा कि न तो रिलायंस इंडस्ट्रीज और न ही मुकेश अंबानी का दुनिया में किसी जगह गैरकानूनी बैंक खाता है। इसी तरह अनिल अंबानी के एक प्रवक्ता ने कहा कि अनिल अंबानी का विदेश में एचएसबीसी बैंक में कोई खाता नहीं है।
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी स्विस बैंक में उनका या उनके परिवार के किसी सदस्य का खाता होने की बात को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मेरा नाम आया था। इसमें कोई सच्‍चाई नहीं है। न तो मेरा, न ही मेरी पत्नी या परिवार के किसी सदस्य का विदेश में कोई खाता है। एम्मार एमजीएफ तथा डाबर समूह के प्रवर्तक परिवार बर्मन के प्रवक्ताओं ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं की। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट में कई प्रमुख उद्योगपतियों का नाम है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एचएसबीसी की सूची में कुल 1,195 भारतीयों का नाम है, जिनके खातों में कुल 25,420 करोड़ रुपये की रकम जमा है। पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय संगठन द्वारा की गई जांच में इन नामों का खुलासा किया गया है।

Related Articles

Back to top button