राष्ट्रीय

करेली, धूमनगंज में लाखों की चोरी

thief2जासं, इलाहाबाद : शहर में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार रात भी बेखौफ चोरों ने करेली में प्रापर्टी डीलर और धूमनगंज में शिक्षिका के घर को निशाना बनाया। छत पर लगी ग्रिल व ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों के जेवरात उड़ा दिए। पुलिस ने घटना स्थल की जांच करते रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। 

करेली थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के पीछे रहने वाले अरशद प्रापर्टी डीलर हैं। तीन दिन पहले उनकी सास शाहिदा बेगम सड़क हादसे में जख्मी हो गई थीं। गुरुवार रात अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। जानकारी होने पर रात करीब 12 बजे पत्‍‌नी तस्लीमा और बच्चों के साथ ससुराल चले गए। शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे घर लौटे। अंदर दाखिल हुए तो वहां की हालत देख दंग रह गए। आलमारी खुली थी और कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। सूचना पर कुछ देर बाद करेली पुलिस पहुंच गई। छानबीन में मकान के छत पर पैर के निशान और ग्रिल कटी मिली। आशंका जाहिर की गई कि चोर छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे। अरशद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि दो लाख रुपये नकद और करीब 10 लाख के जेवर चोर उठा ले गए। इंस्पेक्टर करेली जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। इसी तरह चोर धूमनगंज थाना क्षेत्र के मुंडेरा में रहने वाली शिक्षिका पूर्णिमा शर्मा का घर खंगाल ले गए। पुलिस मार्डन स्कूल की शिक्षिका पूर्णिमा तीन दिन पहले किसी काम से लखनऊ गई थीं। इसी दौरान चोरों ने ताला तोड़कर 25 हजार रुपये नकद व लाखों के जेवरात उड़ा दिए। पीड़िता की तहरीर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है

बैंक के भीतर से उड़ा दिए रुपये

इलाहाबाद : सिविल लाइंस स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पेंशन निकालने गई जीवन दत्त शर्मा की पत्‍‌नी पुष्पा के पर्स के चोरों ने 10 हजार रुपये, चेकबुक, पासबुक पार कर दिया। घटना गुरुवार दोपहर बैंक के भीतर हुई। सुलेमसराय धूमनगंज निवासी पुष्पा बैंक गई थीं, तभी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी के जरिए जरिए चोरों की तलाश कर रही है।

युवक का पर्स चोरी

इलाहाबाद : कौंधियारा से सिविल लाइंस आए पुष्पराज का पर्स चोरों नें एकलव्य चौराहे से पार कर दिया। पर्स में पांच हजार रुपये और जरूरी कागजात थे। सूर्यबली के बेटे पुष्पराज ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 

Related Articles

Back to top button