नई दिल्ली : कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उन्हें ‘पार्टी के अंदर का चोर’ बताया. इन वरिष्ठ नेता के पास विधायकों को साथ रखने की जिम्मेदारी है. नाम न बताने की शर्त पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सिद्धारमैया अपनी ‘प्रतिष्ठा’ के लिए कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बयान में कहा, ‘घर (कांग्रेस) में चोर हैं. एक शख्स (सिद्धारमैया) अपनी प्रतिष्ठा के लिए यह सब कर रहे हैं. जो विधायक (मुंबई में) हैं, वे लगातार सिद्धारमैया के संपर्क में हैं. लेकिन मुझे नहीं पता कि मेरी पार्टी की आलाकमान क्या कर रही है.’ शनिवार को कर्नाटक में उस वक्त सियासी संकट पैदा हो गया, जब कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर के विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. इनमें से 10 कांग्रेस और 3 जेडीएस के हैं. इन्होंने विधानसभा स्पीकर के कार्यालय में इस्तीफा सौंपा. ये फिलहाल मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार है, जिसके गिरने का खतरा मंडरा रहा है. इससे पहले सिद्धारमैया ने उन दावों को खारिज कर दिया, जिसमें उन्हें इस पूरी घटना का जिम्मेदार ठहराया गया था. सिद्धारमैया ने कहा, ‘मैं सिर्फ 5-6 विधायकों के संपर्क में हूं. मैं पूरी जानकारी नहीं बता सकता. सभी पार्टी के वफादार हैं. यह किसी शख्स के मेरे प्रति वफादार होने का सवाल नहीं है. सभी लोगों से पार्टी के प्रति वफादार होने की उम्मीद की जाती है.’ कर्नाटक में सियासी संकट के बाद दोनों पार्टियां बैठक करने में लगी हुई हैं. कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी को भी जिम्मेदार ठहराया है. वहीं बीजेपी के कई नेताओं ने सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री पद के ‘लालची’ हैं. कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने सियासी संकट के बीच जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा से मुलाकात की. उन्होंने बैठक के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, ‘जेडीएस ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए अपने नेताओं की एक बैठक बुलाई थी. मुझे उम्मीद है कि यह मामला जल्द ही सुलझ जाएगा. देश और पार्टी के हित में हमें सरकार अच्छे से चलानी होगी. मुझे विश्वास है कि विधायक जल्द लौटेंगे.’ फिलहाल कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया अमेरिका से आज शाम लौट आएंगे.
Related Articles
शीला दीक्षित के बेटे संदीप ने गांधी परिवार के खिलाफ खोला मोर्चा, शशि थरूर का समर्थन
February 20, 2020
अमित शाह के घर MP चुनाव को लेकर BJP की हुई अहम बैठक
August 7, 2023