उत्तर प्रदेशफीचर्ड

किसानों को योगी सरकार ने दी कई सौगात

यूपी कैबिनेट : प्रमाणित बीजों पर अनुदान 600 रूपए/कुंतल दिया जाएगा

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रमाणिक बीजों की खरीद में सरकार ने किसानों को अनुदान चार सौ रूपए प्रति कुंतल के बजाए छह सौ रूपए प्रति कंतल देने का निर्णय लिया है। मंत्रिपरिषद के निर्णयों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बताया कि किसानो की आय दो गुना करने की प्रधानमंत्री की योजना के तहत किसानों को गेहू और जौ के प्रमाणिक बीजो को वितरित करने का निर्णय लिया है इससे किसानों की फसल 15 से बीस प्रतिशत तक अधिक होगी। मंत्रिपरिषद ने किसानों को अपने खेत से दस ट्राली मिट्टी अपने निजी उपयोग की अनुमति भी दी है जिसके लिए उन लोगों को जिलाधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा और पावती दिखाकर वह मिटटी ले जा सकेगे।

उन्होने बताया कि अभी तक किसानेा को अपनी ही मिटटी ले जाने पर पुलिस या अन्य अधिकारी परेशान करते थे। मंत्रिपरिषद ने वर्षा के बाद खेतों में आजाने वाली बालू मौरंग हटाने के लिए किसानों को अनुमति देने का निर्णय लिया है। अभी तक किसानो को बालू मौरंग खेतो में बरसात के बाद आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था अब किसानो को जिलाधिकारी या खनिज अधिकारी के कार्यालय में आवेदन करना होगा । अधिकारी उसका परीक्षण कराएगें । किसानों को इसके लिए दो हजार फीस जमा करानी होगी। उसके बाद उस बालू मौरंग का उपयोग वह कर सकते है। या उसका बेंच सकते हैं। मंत्रिपरिषद ने किसानों के लिए खाद्य प्रसंस्करण नीति को अनुमोदन दे दिया जिसके तहत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लग सकेंगे। यह नीति पांच सालों में क्रियान्वित की जाएगी । इसमें औषधि पौधों , दूध दूध से सम्बन्धित पदार्थ, पुष्प दूध पाउडर डबलरोटी  एवं मासं अंडा आदि के पचास लाख की लागत से उद्योग लगाने पर 25 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा।

मंत्रिपरिषद के अन्य निर्णय

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तत आवास बनाने में निजी क्षेत्रों को शामिल किया जाएगा
  • राजकीय होम्यो मेडिकल कालेजों के 380रिक्त प्रोफेसरों और प्रवक्ता के पद के लिए रिटायर्ड डाक्टरों की होगी संविदा पर नियुक्ति
  • शासकीय अनुदानित विद्यालयों में प्रवक्ता और सहायक अध्यापकों के 6300रिक्त पदों के लिए 70 साल के सेवानिवृत्त शिक्षकों की होगी नियुक्ति
  • कुम्भ मेले के लिए प्रयाग राज मेला प्राधिकरण गठित
  • सहकारी चीनी मिल संघ के पेराई सत्र में शासकीय गारंटी 2307 करोड़ की सरकार देगी
  • सरकार ने गांरंटी शुल्क 5.77 करोड़ माफ किया
  • नगरीय शिक्षक शेाध केंद्र बनेंगे
  • मुख्यमंत्री आपके द्वार योजना शुरू करने का अनुमोदन
  • जन समान्य की शिकायतो को मुख्यमंत्री खुद देखेगें इसके लिए एप शुरू होगा
  • पूर्वांचल सड़क योजना के लिए 1179 करोड़ का ऋण हुडको से लेगी सरकार
  • चंदौली में 400 केवीए का बनेगा सब स्टेशन

 

Related Articles

Back to top button