जीवनशैली

कुर्ते में ट्राई करें ये नेकलाइन

कुर्ता एक ऐसा ऑउटफिट हैं जिसे आप बिंदास कही भी वियर कर सकती हैं, यह आपको इंडियन ट्रेडिशनल के साथ वेस्टर्न लुक भी दे सकता हैं, बस कुर्ते में कुछ बातो का ध्यान रखे. कुर्ते में अलग-अलग नेक डिजाइंस आपको एक अलग ही लुक देंगे. शॉर्ट, मैक्सी और कई तरह की ड्रेसेस में वन शोल्डर, स्कूप नेक और बोत नेक स्टाइलिश लुक देंगे. अगली बार जब भी कुर्ते सिलवाने जाए तो इन नेकलाइन्स से आइडियाज लेकर कुर्ते सिलवाए.कुर्ते में ट्राई करें ये नेकलाइन

इसमें पहला कि केप नेकलाइन कुर्ता, यह कॉफी स्टाइलिश होते हैं और फ़िलहाल ट्रेंड में भी हैं. इसकी खासियत हैं कि इसे आप जींस के साथ वियर कर वेस्टर्न लुक भी दे सकती हैं.

यह भी पढ़े: चन्दन और मुल्तानी मिटटी के इस्तेमाल से पाए ऑयली स्किन से छुटकारा

दूसरा हैं काउल नेकलाइन कुर्ता, इसमें फ्रंट से नेक झोल लिए होता हैं. इसे आप चाहे तो ऑफिस में भी वियर कर सकती हैं.

अगला वन शोल्डर नेकलाइन कुर्ता, इसे सिलवाने के लिए पोल्का डॉट्स, स्ट्राइप्स, और प्लेन कपड़ो का इस्तेमाल करे. यह आपको केजुअल लुक देगा.

ज्वेल नेकलाइन कुर्ते में आपको नेक में ज्वेलरी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी. यह पार्टी लुक के लिए बेस्ट रहेगा.

अगला हैं स्कूप नेकलाइन कुर्ता, इसमें थोड़ा सा क्लीवेज दिखाई देता हैं इसलिए इसे ऑफिस में न पहने. इसे पार्टी के लिए आप वियर कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button