दिल्लीव्यापार

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से , सस्ता हो सकता है पेट्रोल-डीजल-एलपीजी

crudeनई दिल्ली. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की प्राइस प्रति बैरल 40 डॉलर तक कम हो गई है, इस गिरावट की वजह से आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें और कम हो सकती हैं। एक्सपर्टस मानते हैं कि चीन की इकोनॉमी में आ रही गिरावट की वजह से क्रूड ऑयल की प्राइस कम हो रही है। इसका फायदा भारत को हो सकता है। यहां एलपीजी से लेकर पेट्रोल और डीजल सस्ते हो सकते हैं। अमेरिका में ऑयल की कीमतें लगातार आठवें हफ्ते कम हुई हैं।साल 1986 के बाद यह पहला मौका है जब अमेरिकी ऑयल मार्केट में इतने लंबे समय तक गिरावट दर्ज की गई है। इससे रुपए को मजबूती मिल सकती है, जो पिछले कुछ वक्त में अमेरिकी डॉलर के सामने कुछ कमजोर हुई है। बीते आठ हफ्तों में अमेरिका में क्रूड ऑयल प्राइस 33 फीसदी तक कम हुई है। पिछले साढ़े छह साल में यहां क्रूड ऑयल सेक्टर में यह सबसे बड़ी गिरावट है। ब्रेंट ऑयल प्राइस में भी 2.75 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 45.33 प्रति बैरल हो गई है। मार्च 2009 के बाद पहली बार ऐसा लग रहा है कि यह 45 डॉलर प्रति बैरल से भी नीचे जाएगी।सरकार के लिए भी अच्छी खबरऑयल की कीमतों में आ रही ये गिरावट भारत सरकार के लिए भी अच्छी खबर है। इससे सरकार के पास पैसा बचेगा और इसका यूज वेलफेयर प्रोग्राम्स पर किया जा सकेगा। इसका फायदा कॉरपोरेट सेक्टर को भी होगा। हो सकता है कि बैंक भी अपनी ब्याज दरें कम करें। बता दें कि भारत अपनी जरूरत का 80 फीसदी क्रूड ऑयल इम्पोर्ट करता है और इंटरनेशनल मार्केट में इसकी कम होती कीमतों का सीधा फायदा देश को होगा। जुलाई से अब तक इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट से सरकार को 1.5 लाख करोड़ रुपए की बचत हुई। इससे सरकार स्कूल एजुकेशन, हेल्थ, वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम्स पर ज्यादा खर्च कर सकती है।

Related Articles

Back to top button