टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

गुजरात में चार कांग्रेसी विधायकों का इस्तीफा

गांधीनगर अहमदाबाद : राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। गुजरात में कांग्रेस के चार विधायकों ने विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी के समक्ष अपना इस्तीफा सौंपा है, जिसे मंजूर भी कर लिया गया है। बता दें कि कांग्रेस को यह झटका ऐसे वक्त में लगा है जब 26 मार्च को राज्यसभा की चार सीटों के लिए राज्य में चुनाव होने हैं। कांग्रेस के चारों विधायकों ने शनिवार को ही इस्तीफा दिया है, जिसे विधानसभा स्पीकर ने स्वीकार कर लिया। यह जानकारी खुद विधानसभा स्पीकर त्रिवेदी ने दी है। उन्होंने कहा कि वह सोमवार को विधानसभा में चारों विधायकों के नामों की घोषणा करेंगे, जिन्होंने इस्तीफा दिया है।

182 सीटों वाले गुजरात में अब कांग्रेस की संख्या 73 से घटकर 69 हो गई है। राज्यसभा चुनाव से ठीक पहले हॉर्स ट्रेडिंग के डर को देखते हुए कांग्रेस ने अपने 14 विधायकों को गुजरात से जयपुर शिफ्ट कर दिया था। भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा चुनाव में अभय भारद्वाज, रमिला बारा और नरहारी अमिन को मैदान में उतारा है।

Related Articles

Back to top button