राष्ट्रीयलखनऊ

चलती ट्रेन में भी मिलेगी जीआरपी की मदद, रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

railway helplineलखनऊ: ट्रेन के पैसेंजर्स को अब चलती ट्रेन में होने वाले क्राइम की सूचना देने के लिए अगले स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जीआरपी ने अपने कंट्रोल रूम का नंबर जारी कर दिया है। इस पर कॉल कर पैसेंजर्स चलती ट्रेन में होने वाले क्राइम की सूचना दे सकते हैं। चलती ट्रेन में अपराध की शिकायत अब यात्री तुरंत दर्ज करा सकेंगे। जीआरपी अगले हफ्ते से इस हेल्पलाइन के जरिए पैसेंजर्स तक तुरंत मदद और सिक्युरिटी पहुंचाएगी।जीआरपी अपने लखनऊ स्थित हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम का नंबर 9454402544 जारी कर दिया है। इस नंबर पर कॉल करने पर संबंधित क्षेत्र की जीआरपी को अलर्ट किया जाएगा। इस नंबर पर यात्रियों की शिकायत आने की बाद संबंधित क्षेत्र की जीआरपी को उस क्राइम को रजिस्ट्रर करना होगा। इससे यात्रियों को बीच रास्ते में ट्रेन से उतरकर या अपने आखिरी स्टेशन तक जाकर शिकायत करने का इंतजार नहीं करना होगा।

Related Articles

Back to top button