Business News - व्यापार

चार सत्र बाद सैंसेक्स बाजार में लौटी रौनक

sensex2मुंबईः मासिक वायदा सौदा निपटान से पहले अमरीका में ब्याज दरों में बढ़ौतरी की उम्मीद में निर्यातक कंपनियों के शेयरों में की गई विदेशी निवेशकों की सतर्क लिवाली के कारण आज बी.एस.ई. का सैंसेक्स 4 सत्र की गिरावट से उबरता हुआ 0.38 प्रतिशत यानि 104.20 अंक चढ़कर 27563.43 अंक पर पहुंच गया।नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी 0.46 फीसदी अर्थात् 38.05 अंक की छलांग लगाकर 8375.05 अंक पर बंद हुआ। विदेशी बाजारों से सकारात्मक संकेत के बीच 30 शेयरों वाले सैंसेक्स ने 81.23 अंक की तेजी के साथ 27540.46 अंक पर शुरूआत की। बीच सत्र तक निवेशकों की सतर्क लिवाली के बल पर यह मामूली तेजी में रहा। इस दौरान इसने 27470.09 अंक के दिवस के निचले स्तर को भी छुआ। बीच सत्र बाद लिवाली ने जोर पकड़ा और 27609.29 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद पिछले सत्र की तुलना में 0.38 प्रतिशत यानि 104.20 अंक चढ़कर 27563.43 अंक पर रहा। निफ्टी भी 28.60 अंक की बढ़त के साथ 8365.60 अंक पर खुला। आरंभिक कारोबार में ही 8338.45 अंक के निचले स्तर को छूने के बाद पूरे सत्र में हरे निशान में रहता हुआ बीच सत्र बाद यह 8381.50 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के मुकाबले 0.46 प्रतिशत यानि 38.05 अंक चढ़कर यह 8375.05 अंक पर बंद हुआ। निवेशकों ने छोटी और मझौली कंपनियों में ज्यादा विश्वास दिखाया। बी.एस.ई. का मिडकैप 0.89 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.83 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 11071.42 अंक तथा 11619.02 अंक पर पहुंच गया। बी.एस.ई. में कुल 2948 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 1665 मुनाफे में और 1170 नुकसान में रहे जबकि 113 में कोई बदलाव नहीं हुआ।  सबसे ज्यादा 18.74 प्रतिशत का मुनाफा जेट एयरवेज ने कमाया जबकि हीरों तथा सोने के गहनों की निर्यातक कंपनी राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर 9.26 प्रतिशत लुढ़क गए। सैंसेक्स की कंपनियों में आई.टी.सी. और स्टेट बैंक के शेयर दो प्रतिशत से ज्यादा गिर गए जबकि इंफोसिस के शेयर सर्वाधिक 2.04 फीसदी चढ़ गए। 

 

Related Articles

Back to top button