अन्तर्राष्ट्रीय

चीन : चाइना यूनीकॉम समुद्र में अंतर्राष्ट्रीय केबल लाइन बिछाएगी

chinaनानिंग (एजेंसी)। चीन की प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, चाइना यूनीकॉम देश में पहली बार समुद्र के नीचे अंतर्राष्ट्रीय केबल बिछा रही है। यह जानकारी कंपनी ने रविवार को दी। चाइना यूनीकॉम की होल्डिंग कंपनी चाइना यूनाइटेड टेलीकम्यूनिकेशंस कॉरपोरेशन के उपमहाप्रबंधक ने कहा कि म्यांमार की दूरसंचार प्रदाता कंपनियों के सहयोग से यह केबल लाइन बिछाई जा रही है। अधिकारी ने कहा कि इस केबल के जरिए चीन और आसियान देशों के बीच डाटा प्रवाहित होगा। उन्होंने कहा कि चीन और म्यांमार के बीच भूमिगत रास्ते से होकर भी एक केबल लाइन बिछाई जा रही है, जिसपर पांच करोड़ डॉलर खर्च होगा। जियांग ने चाइना-आसियान इंफोर्मेशन हार्बर सम्मेलन से अलग यह बात कही। सम्मेलन यहां रविवार को शुरू हुआ। सम्मेलन की चर्चा का मुख्य विषय चीन और दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के बीच इंटरनेट और प्रौद्योगिकी उद्योग में सहयोग है।

Related Articles

Back to top button