राज्यराष्ट्रीय

दस मार्च से होंगे ग्रेजुएशन के फाइनल एग्जाम

University-of-Lucknowलखनऊ: लखनऊ वि‍श्‍ववि‍द्यालय (एलयू) के साथ अन्य कॉलेजों में ग्रेजुएशन कोर्सों के फाइनल एग्जाम दस मार्च से शुरू हो रहे हैं। इसके लिए एलयू के वीसी प्रोफेसर एसबी निमसे ने विवि स्तर पर सहमति दे दी है। अब इस पर अंतिम निर्णय 16 फरवरी को प्रोफेसर की मीटिंग में लिया जाएगा। इसमें अन्य कॉलेज के प्रोफेसर भी भाग लेंगे। एलयू प्रशासन दस मार्च से फाइनल एग्जाम शुरू करने की योजना बना रहा है। इस बाबत एलयू के परीक्षा विभाग की तरफ से वीसी को प्रस्ताव भेजकर सहमति मांगी गई थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों को शेड्यूल तैयार करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर 16 फरवरी को शिक्षकों की बैठक बुलाई गई है। इसमें जेएनपीजी के प्रिंसिपल डॉ. एसडी शर्मा, आईटी की डॉ. विनता प्रकाश, शिया के डॉ. एमएस नकवी और नवयुग की डॉ. नीरजा को को आमंत्रित किया गया है।

Related Articles

Back to top button