फीचर्ड

नालंदा में बोले PM मोदी- बिहार के लिए लोकतंत्र ही काफी, ‘तांत्रिक’ की जरूरत नहीं

modi-nalanda_144576673852_650x425_102515032622दस्तक टाइम्स/एजेंसी- नई दिल्ली:  बिहार के नालंदा में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार के लोग चुनाव में किसी को हराने के लिए नहीं, बल्कि‍ विकास के लिए वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि विकास से ही सभी समस्याओं का हल हो सकता है.

नीतीश कुमार के तांत्रिक से मुलाकात पर PM मोदी ने कहा, ‘बिहार और यहां के लोगों की रक्षा के लिए लोकतंत्र ही काफी है, इसके लिए किसी तांत्रिक की कोई जरूरत नहीं है.’

‘आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता’
आरक्षण के मसले पर प्रधानमंत्री ने जनता को आश्वस्त किया कि यह व्यवस्था जारी रहेगी. उन्होंने कहा, ‘कोई आरक्षण की व्यवस्था को हाथ नहीं लगा सकता. हमने गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में आरक्षण को हाथ नहीं लगाया. गुजरात में 14 साल के दौरान आरक्षण को खरोंच तक नहीं आई’पीएम मोदी ने कहा, ‘सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए बाबासाहब भीमराव अंबेडकर ने जो अध‍िकार दिए हैं, उसे मेरी सरकार कभी वापस नहीं लेगी.’ 

 

Related Articles

Back to top button