फीचर्डराष्ट्रीय

पाक नौका पर विश्लेषण जल्द होगा जारी: पर्रिकर

cm manohar parrikarनई दिल्ली। बीच समुद्र में एक नौका को घेरने की कार्रवाई को लेकर उठ रहे सवालों के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने सोमवार को कहा कि संदिग्ध पाकिस्तानी नौका के डूबने के बारे में विस्तत जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी। गत 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात को गुजरात तट के निकट अरब सागर में इस नौका को घेरने के बाद इसमें सवार लोगों ने विस्फोट कर नौका को नष्ट कर दिया था। ऐसा कहा गया है कि नौका को रोक कर मुम्बई आतंकवादी हमले जैसा हमला टल गया। पर्रिकर ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से यह संकेत मिलता है कि नौका पर सवार लोग संदिग्ध या संभावित आतंकवादी थे और वे पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी और सेना के सम्पर्क में थे। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि वे विश्लेषण कर रहे हैं। उनके द्वारा दो-तीन दिनों में विश्लेषण पूरा कर लेने के बाद हम उसे जारी कर देंगे। हो सकता है कि इसमें चार दिन का समय लगे। उन्हें विश्लेषण कर लेने दीजिये और उसके बाद हम उसे जारी कर देंगे।
उधर, पाकिस्तान ने भारत के दावे को खारिज करते हुए इसे बहुत नासमक्षी वाला आरोप करार दिया। पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत नासमझी वाला आरोप है। हमने अपने अधिकारियों से पता लगाया है कि पाकिस्तान से कोई नौका नहीं गयी थी। उन्होंने एक भारतीय टीवी चैनल पर कहा कि हमने नौका को जलते हुए देखा, यह विस्फोट में नहीं उड़ी। कई विरोधाभासी दावे हैं। पर्रिकर ने कहा कि नौका पर सवार लोग पाकिस्तान में विभिन्न निकायों सेना और उसकी पाकिस्तानी समुद्री सुरक्षा एजेंसी के साथ सम्पर्क में थे। उन्होंने कहा कि वास्तविक कार्रवाई से पहले नौका लगातार विभिन्न निकायों के साथ सम्पर्क में थी जो पाकिस्तान में स्थित थे और समुद्री सुरक्षा एजेंसियों, सेना और थाईलैंड से जुड़ी थी। उन्होंने कहा कि यह सब उसका पता लगाने के पहले से था और तटरक्षक बल को गुप्तचर सूचना मिलने के बाद ही कार्रवाई में लगाया गया। पर्रिकर ने कहा कि मुझे नहीं पता कि नौका में क्या था। मैं अटकल नहीं लगाना चाहता लेकिन उनके (नौका पर सवार) इरादे ठीक नहीं थे। वे कई घंटे तक क्षेत्र में रहे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button