व्यापार

पेट्रोल 80 पैसे और डीजल 1.30 रुपये सस्ता

petrol-pumpनई दिल्ली : पेट्रोल का भाव बुधवार को प्रति लीटर 80 पैसे तथा डीजल 1.30 रुपये घटा दिया गया। इस महीने इन दोनों इंधन के दामों में दूसरी बार कमी की गई है। सरकारी पेट्रोलियम वितरण कंपनी, इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने कहा कि नई दरें आज आधी रात से लागू होंगी। ताजा कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल 59.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 47.20 रुपये प्रति लीटर हो गया है। आईओसी ने कहा है कि कीमतों में पिछले संशोधन के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीजल और पेट्रोल की कीमतों तथा रुपया-ड़ॉलर की विनिमय दर के रुझान से दरों में और कमी करने की स्थिति बनी और इसका लाभ उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button