टॉप न्यूज़फीचर्ड

प्रोफेसर पत्नी के कपड़े उतारकर ‘वो’ करता था रोंगटे खड़े कर देने वाला खौफनाक काम

prof5एजेंसी/ हम ये कितना भी कह दें कि वक्त के साथ हम भी परिपक्व हो चुके हैं और अपनी संकुचित मानसिकता से ऊपर उठ चुके हैं लेकिन इस तरह की घटनाओं को देखकर लगता है कि नहीं हम गलत हैं….आज भी पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से महिलाओं पर इतने हावी हैं कि सोचना पड़ता है कि हम किस सदी में जी रहे हैं. ऐसा ही कुछ वाक्या हुआ है पंजाब के मोगा से जान बचाकर भागी एक महिला प्रोफेसर की…जिसकी प्रताड़ना की कहानी सुनकर रोंगटे खड़े हो गए कि एक पढ़ी लिखी महिला के साथ ऐसा भी हो सकता है???? उसका शोषण करने वाला कोई और नहीं बल्कि

वहीं शख्स है जिसने अग्नि के साथ सात फेरे लिए थे और जिंदगी भर उसकी रक्षा करने की कसम खाई थी. यही था वो फौजी पति जिसके साथ इस महिला प्रोफेसर ने सुखद गृहस्थ के सपने देखे थे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. एक दिन इस महिला का फौजी पति लोडेड पिस्टल लेकर साथियों के साथ अपने ससुराल खंडवा आ धमका. पत्नी का आरोप है कि वह कपड़ों को चाकू से फाड़कर मारपीट करता था. यहां तक की उसका फौजी पति उसे बेचना तक चाहता था. महिला ने रोते हुए आगे बताया कि बहुत मुश्किल से उस फौजी पति के घर से जान छुड़ाकर भागी है. अगर वो ऐसा नहीं करती तो कुछ भी हो सकता उस दिन शनिवार देर रात

अपने 10..15 साथियों के लेकर प्रोफेसल का पति अपनी पत्नी के घर आ धमका. जिसे देखकर पत्नी और उसके परिजन घबरा गए हालात बिगड़ते देख उन्होंने पुलिस को बुला लिया. पुलिस ने फौजी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को अपनी दुखभरी दास्तां सुनाते हुए पत्नी ने बताया कि किस कदर उसका फौजी पति उसे परेशान किया करता था. शादी के चार दिन के बाद ही उसके पति ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया. यही अपनी पत्नी को देह व्यापार में धकेलने के लिए बाहर भी ले गया और

उसे 5 लाख में बेचने की कोशिश भी की. कोतवाली में पत्नी ने आरोप लगाया सोनू (पति) मुझे ताला बंद कर घर में छोड़ जाता था. मुझे किसी से बात भी नहीं करने देता था. पत्नी ने कहा कि सोनू मेरे कपड़ों को चाकू से फाड़ने के बाद निर्वस्त्र कर मारपीट करता था. मैंने इसकी शिकायत अपनी सास और ननद से भी की थी लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसा चलता रहता है. पत्नी ने बताया कि सागर निवासी सोनू कुमार सैनी के साथ तय किया. 22 अप्रैल 16 को रीति-रिवाज से शादी हुई. 26 अप्रैल को मायके खंडवा आई. फौजी पति सोनू ने कहा

घर से वापसी पर एमटेक की डिग्री सहित लैपटॉप साथ लेकर आना. लेकिन मैं लैपटॉप खंडवा में ही भूल गई थी. जिससे सोनू ने मुझे बहुत मारा. वो मुझे मेरी मम्मी पापा से बात भी नहीं करने देता था. यही नहीं उसने मुझे मेरे घर से पांच लाख रुपए मांगने को भी कहा था. हम कहां से देते शादी के बाद तो हम खुद कर्ज में डूबे हुए थे. सोनू मुझे बहुत टॉर्चर करता था. मैं बहुत मुश्किल से उसके घर से जान बचाकर भागी. जबकि दूसरी और सोनू का कहना है .कि

कि वो तो बीवी के साथ समझौता करने आया था. साथ में अपने रिश्तेदारों को भी साथ लाया था. फिलहाल पुलिस नें फौजी के कब्जे से पिस्टल जब्त कर ली है जो कि ऑल इंडिया लाइसेंस की है. जांच में पता चला कि पत्नी से समझौते के लिए फौजी ने पांच दिन की छुट्टी ली है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

 

Related Articles

Back to top button