लखनऊ

बिहार की जनता मोदी के बहकावे में आने वाली नहीं है : मायावती

download (12)दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
लखनऊ : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा है कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबन्धन (राजग) की सरकार बनी तो वहां तनाव और अफरा-तफरी का माहौल हो जाएगा। मायावती ने आज यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि बिहार की जनता सजग है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बहकावे में आने वाली नहीं है। जनता यदि बहकावे में नहीं आयी तो बिहार में राजग की सरकार बनना असम्भव है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता मोदी के बहकावे में आ गई थी।

बिहार में यदि फिर से ऐसा हुआ तो वह राज्य विकास में काफी पिछड जाएगा। वहां विकास धरा का धरा रह जाएगा। बिहार में तनाव, अफरा-तफरी का माहौल बन जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में बसपा के पक्ष में सन्तोषजनक परिणाम आएंगे। बिहार विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है और मतगणना आठ नवम्बर को होगी।

Related Articles

Back to top button