Political News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड

बीएस येदियुरप्‍पा ने कहा अमूल्‍या का नक्‍सलियों से है संपर्क, उठाई सजा की मांग

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बीएस येदियुरप्‍पा ने शुक्रवार को अमूल्‍या के लिए सजा की मांग की जिसने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आयोजित रैली के दौरान पाकिस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। उन्‍होंने कहा, ‘पाकिस्‍तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाली अमूल्‍या को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।

उसके पिता ने भी कहा है कि वह उसका बचाव नहीं करेंगे। इससे यह साबित होता है कि नक्‍सलियों से उसका संपर्क है। उचित सजा दी जानी चाहिए।’ बता दें कि बेंगलुरु में शुक्रवार को अमूल्‍या के खिलाफ श्रीराम सेने और हिंदू जनजागृति समिति के सदस्‍य प्रदर्शन कर रहे हैं।

वहीं गुरुवार देर रात अमूल्‍या के चिकमंगलुरु स्‍थित घर पर कुछ असामाजिक तत्‍वों ने हमला कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button