उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

बीजेपी की निर्विरोध जीत के बाद सपा के 11 जिलाध्यक्षों पर गिरी गाज, हटाए गए

लखनऊ, 26 जून। उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव जहां बीजेपी समेत अन्य पार्टियां कमर कस रही हैं, वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) ने बड़ा कदम उठाते हुए अपने 11 जिलाध्यक्षों को पद मुक्त कर दिया है। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा लेकिन सपा के कई कैंडिडेट्स नामांकन ही नहीं कर सके, जिसका कारण प्रस्तावक ना मिलना बताया जा रहा है। इसके चलते उन सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया गया। बता दें कि सपा ने जिन जिलों से जिलाध्यक्ष पदमुक्त किया है उसमें गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतमबुद्धनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा और ललितपुर शामिल है।

गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच हुई पंचायच चुनाव में सपा के शानदार प्रदर्शन के बावजूद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में मिली हाल से शीर्ष नेतृत्व नाराज है। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को 11 जिलाध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया। इस संबंध में पार्टी की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी किया गया है। आपको बता दें कि यह वहीं जिले हैं जहां बीजेपी के पत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को प्रस्तावक भी नहीं मिले जिस वजह से वह चुनाव में नामांकन पत्र भी नहीं भर सके।

उधर, प्रदेश में होने वाले 75 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी के लिए नाक का सवाल बना हुआ है। पंचायत चुनाव में मिली हाल के बाद बीजेपी के तैयारी है कि 75 में से करीब 60 जिलों में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया जाएगा। नामांकन के दिन ही 13 जिलों में निर्विरोध जीत से पार्टी का उत्साह सातवें आसमान पर है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बांदा में भी समाजवादी पार्टी को झटका लग सकता है। प्रशासन ने सपा-बसपा प्रत्याशियों के पर्चे खारिज कर दिए हैं जिसका बाद वहां भी बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनना तय हो गया है।

Related Articles

Back to top button