Uncategorized

बोरवेल में फंसा बच्चा, 23 घंटे से चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
2015_12image_13_19_40943896110_1450497910-llउज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कल सुबह 10 बजे खुले बोरवेल में गिरा चार साल का बच्चा अब तक बाहर नहीं निकल सका है। बच्चे को बचाने के लिए कल सुबह लगभग 11 बजे से बचाव अभियान जारी है, लेकिन खुदाई के दौरान चट्टानें बीच में आने के कारण अब तक सफलता नहीं मिल सकी है। बच्चे की देर रात तक आवाज सुनाई देने की खबर थी, लेकिन सुबह से उसकी आवाज नहीं आने के कारण उसके बेहोश होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।बडनगर थाना एसडीओपी सतीश आर्य ने बताया कि बच्चे को बचाने के लिए अभियान जारी है। रात में लगभग 30 फीट तक गड्ढा खोद दिया गया, लेकिन बीच में चट्टानें आने के कारण अभियान में बाधा आ गई है।उन्होंने बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। हालांकि उसकी सुबह से आवाज नहीं आ रही है। उसके बेहोश होने की आशंका के चलते मौके पर कई डॉक्टरों समेत एंबुलेंस तैनात हैं, ताकि उसे बाहर निकलते ही इलाज दिया जा सके।उन्होंने बताया कि इंदौर से आया राष्ट्रीय आपदा बचाव दल (एनडीआरएफ) तीन पोकलेन मशीनों और पांच जेसीबी मशीनों के साथ बच्चे को बचाने में लगातार जुटा है। उज्जैन कलेक्टर कवींद्र कियावत समेत कई आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles

Back to top button