टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय
भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का सहयोगी दीपक कुलकर्णी गिरफ्तार
नयी दिल्ली : भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के सहयोगी दीपक कुलकर्णी को ईडी ने कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब वह हांगकांग से आने वाली प्लेन से कोलकाता पहुंचा। दीपक कुलकर्णी हांगकांग में चोकसी की डमी कंपनी का डायरेक्टर है। ईडी और सीबीआई ने कुलकर्णी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था।ईडी के अधिकारी ने बताया कि कुलकर्णी को मनी लांड्रिंग कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है, उन्हें मंगलवार को अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा और प्रवर्तन निदेशालय उसे मुंबई ले जाने के लिए उसका ट्रांजिट रिमांड मांगेगा।