National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिState News- राज्य

भाजपा का घोषणापत्र : आर्थिक सुधार से गोरक्षा तक का वादा

bjpनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को जारी अपने घोषणापत्र में आर्थिक स्थिति सुधारने से लेकर गोवंश के संरक्षण और अयोध्या में राम मंदिर बनाने तक का वादा किया है। पार्टी ने देश को एक दशक के संप्रग शासन के दौरान हुई ‘दुर्दशा’ से उबारने के लिए ‘तुरंत और प्रभावी कार्रवाई’ अमल में लाने का भरोसा दिलाया है। भाजपा ने माल ढुलाई और औद्योगिक गलियारों के विकास और आजादी की 75वीं सालगिरह तक देश के हर परिवार को आवास उपलब्ध कराने का वादा किया है। घोषणापत्र में कहा गया है ‘‘भारत को अपनी अधोसंरचना की सीमा में सीमित नहीं होना चाहिए। इसके लिए हमें एक दशक तक समर्पित भाव से काम करना होगा।’’
इसके मुताबिक ‘‘माल ढुलाई गलियारा और औद्योगिक गलियारे के कार्य में तेजी लाई जाएगी। हर गांव सभी मौसम में चालू रहने वाली सड़कों से जुड़ेंगे। मौजूदा हवाईअड्डों का आधुनिकीकरण करना होगा और छोटे शहरों तथा पर्यटन केंद्रों को जोड़ने के लिए नए हवाईअड्डे बनाने होंगे।’’ भाजपा ने कहा ‘‘व्यापक स्तर पर सस्ते आवासीय कार्यक्रम शुरू करने होंगे ताकि आजादी के 75 साल पूरा होते-होते (2०22 में) हर परिवार के पास अपना पक्का मकान हो जाए।’’
घोषणापत्र में पूर्वोत्तर राज्यों में सड़क सुविधा बढ़ाने और व्यापक स्तर पर अधोसंरचना विकास पर भी जोर दिया गया है। ऊर्जा सुरक्षा के लिए घोषणापत्र में कहा गया है ‘‘किसी भी एक ईंधन पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता से बचा जाएगा और किसी भी एक आपूर्तिकर्ता और देश पर भी आपूर्ति के लिए निर्भरता से बचा जाएगा। साथ ही घरेलू क्षमता का विकास किया जाएगा।’’ पार्टी ने देश के परमाणु सिद्धांत को ‘बदलने और अपडेट’ करने का वादा किया है और कहा है कि राजग के कार्यकाल में हासिल सामरिक उपलब्धियों को कांग्रेस ने ‘तहस-नहस’ कर दिया। पार्टी ने ऐसी विदेश नीति तैयार करने का वादा किया है जिसका पड़ोसियों के साथ संबंधों और ‘समीकरण सुधार’ पर जोर रहेगा।
कांग्रेस की तरह भाजपा के घोषणा पत्र में किसी भी देश का नाम नहीं लिया गया है। कांग्रेस ने इससे पहले जारी अपने घोषणा पत्र में पड़ोसी मुल्कों खास तौर से पाकिस्तान चीन और श्रीलंका के साथ संबंधों का उल्लेख किया है। अपने घोषणापत्र में पार्टी ने कोई भिन्न रुख नहीं दिखाया है। घोषणापत्र में कहा गया है कि भाजपा नीत सरकार पड़ोसियों के साथ ‘मैत्रीपूर्ण संबंध का पहल करेगी’ लेकिन ‘जहां भी जरूरी होगा वहां हम कठोर और मजबूत कदम उठाने से नहीं हिचकिचाएगी।’ कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) पर पड़ोसियों के साथ सहयोगी और टिकाऊ दोस्ताना संबंध स्थापित करने में विफल रहने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने कहा है कि वह ‘एक मजबूत आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी भरत का निर्माण करेगी जिससे उसे दुनिया के देशों के समुदाय में उचित स्थान हासिल हो सकेगा।’ भाजपा ने अपने घोषणापत्र में विरासत स्थलों भारतीय भाषाओं दस्तकारी और कला को भी जगह दी है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में कहा है ‘‘हम सभी राष्ट्रीय धरोहरों के जीर्णोद्धार और रखरखाव के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराएंगे और उनकी विकृति या विरूपण को रोकेंगे।’’

Related Articles

Back to top button