Uncategorized

भाजपा ने राहुल के गुजरात दौरे को नाटकीय बताया

अहमदाबाद : भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे को आज नाटकीय और हास्यास्पद बताया और कहा कि राज्य में उनके अभियान का कांग्रेस पर उल्टा असर पड़ेगा तथा इससे सत्तारूढ़ पार्टी की एक और जीत सुनिश्चित होगी। राहुल ने गुजरात के तीन दिवसीय दौरे की शुरूआत नोटबंदी, जीएसटी और विकास के गुजरात मॉडल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए की। साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल का दौरा उनकी पार्टी की हार का संकेत होगा।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भरत पंड्या ने एक विज्ञप्ति में कहा, राहुल गांधी ने जहां भी अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया है, कांग्रेस वहां हारी है। उनके नेतृत्व में पार्टी ने 28 चुनाव हारे हैं। राहुल के इस बयान पर कि लोग परिवर्तन चाहते हैं और यह कि कांग्रेस मोदी के गृह राज्य में सथा में आएगी, पंड्या ने कहा, कांग्रेस उपाध्यक्ष का यह दौरा पिछले तीन दौरों जैसा ही नाटकीय और हास्यास्पद है…इससे भाजपा को ही लाभ होगा। पंड्या ने कहा कि राहुल प्रधानमंत्री के खिलाफ आधारहीन आरोप लगा रहे हैं जो कि एक लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जब केंद, में थी, तब गुजरात के लोगों के साथ हुए अन्याय के बारे में राहुल चुप रहे हैं।

Related Articles

Back to top button