BREAKING NEWSTOP NEWSस्पोर्ट्स

भारत और वेस्टइंडीज पहला मैच बारिश के कारण रद्द

गुयाना : बेस्टइंडीज के गुयाना में गुरुवार को भारत-वेस्टइंडीज के बीच होने वाला पहला वनडे बारिश के कारण रद्द कर दिया। बारिश के कारण 13 ओवर के बाद खेल रोक दिया गया था। तब विंडीज ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए थे। दोनों टीमों के बीच 2 साल बाद कोई मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। पिछली बार 2017 में पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में ऐसा हुआ था। तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला 11 अगस्त (रविवार) को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। क्रिस गेल 31 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें कुलदीप यादव ने बोल्ड कर दिया। गेल देश के लिए सबसे ज्यादा 296 वनडे खेलने वाले क्रिकेटर बन गए। उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इविन लुईस 36 गेंद पर 40 रन और शाई होप 11 गेंद पर 6 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले 5.4 ओवर के बाद बारिश के कारण खेल रोक दिया गया था। तब वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए थे। बारिश के कारण मैच को 34 ओवर का कर दिया गया। बारिश के कारण टॉस में दो घंटे की देरी हुई थी। तब मैच 50 की जगह 43 ओवर का किया गया था। फिर 5.4 ओवर के बाद खेल रुकने पर 40 ओवर और खराब आउटफील्ड के कारण खेल रुकने पर मैच को 34 ओवर का कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button