National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

भूपेंद्र हुड्डा के 20 से ज्यादा ठिकानों पर CBI का छापा

Bhupinder-Singh-Hoodaनई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के घर सहित सीबीआई ने 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है। एंटी करप्शन यूनिट ने हुड्डा के अलावा छतर सिंह, एमएल दयाल और एसबी ढिल्लन के ठिकानों पर छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि छापेमारी मानेसर जमीन घोटाले के मामले में गुड़गांव, पंचकूला, चंडीगढ़, दिल्ली, रोहतक में की गई है। हुड्डा के अलग-अलग ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई सुबह 4 बजे से चल रही है। बताया जा रहा है कि हुड्डा सरकार के समय तीन गांवों की करीब 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण के बाद बिल्डरों को बेचने का मामले के चलते यह छापेमारी की गई है। सितंबर 2015 में अज्ञात अफसर व अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।
हुड्डा के हरियाणा निवास के फ्लैट पर सीबीआई के चार अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही उनके पूर्व चीफ सेक्रेटरीरहे एमएल तायल, पूर्व ओएसडी छत्तर सिंह चौहान और रणसिंह मान के ठिकानों पर भी एंटी करप्शन की टीम छापेमारी की कारवाई कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button