National News - राष्ट्रीयState News- राज्यफीचर्ड

मांझी के साधू से मिलने पर जदयू ने जताई नापसंदगी

manjhi-finalnewपटना। बिहार में सत्तारूढ़ जदयू ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के मकर संक्रांति भोज पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद के साला साधु यादव के घर जाने पर कड़ी नापसंदगी जताई है। मांझी मकर संक्रांति पर अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव के दानापुर स्थित आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज कार्यक्रम में शामिल हुए थे। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने आज कहा मांझी जी कहते हैं कि वह नीतीश कुमार के सुशासन के कार्यक्रम को आगे बढा रहे हैं। ऐसे में क्या सुशासन मुख्यमंत्री को आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी व्यक्ति से मिलने की अनुमति प्रदान करता है। कुमार ने कहा- मुख्यमंत्री को यह मेरा सुझाव होगा कि वह नीतीश कुमार के बिहार में शुरू किए गए सुशासन के कार्यक्रम को लागू करने में लगे रहें। ऐसी गतिविधियों से पार्टी और सरकार की बदनामी होती है।
साधु यादव ने नीरज के बयान का एतराज जताते हुए कहा कि उनके घर मांझी व्यक्तिगत तौर पर उनके घर आए थे और वह जदयू प्रवक्ता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे। उन्होंने कहा नीतीश कुमार और लालू प्रसाद पहले यह स्पष्ट करें कि अनंत सिंह, मो शहाबुद्दीन, पप्पू यादव, प्रभुनाथ सिंह और सुनील पांडेय सरीखे लोगों के जरिए बिहार में कैसा सुशासन कायम किए हुए हैं। मेरे खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। ऐसे में जदयू प्रवक्ता किस आधार पर मेरे खिलाफ बोल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button