फीचर्डराष्ट्रीय

मानसून सत्र में होगा मुकाबला : मोदी

modi tourजम्मू/नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र से पहले सरकार और विपक्ष के बीच तलवारें खिंच गई हैं। दोनों पक्षों के वरिष्ठ नेता तीखे शब्दबाणों से अपने तल्ख तेवर दिखा रहे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू में एक समारोह के दौरान माना कि इस बार संसद के मानसून सत्र में मुकाबला होगा। यह सत्र अगले सप्ताह से शुरू होगा। परस्पर विरोध लोकतंत्र की खूबसूरती है: कांग्रेस के दिवंगत दिग्गज नेता गिरधारी लाल डोगरा के जन्मशती समारोह में पीएम मोदी के साथ राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कर्ण सिंह ने भी मंच साझा किया। मोदी ने दोनों नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा,‘परस्पर विरोध लोकतंत्र की खूबसूरती है। आज हम यहां साथ बैठे हैं। अब देखना होगा कि कुछ दिनों बाद सदन में कैसा मुकाबला होगा।’ कई विधेयक पारित कराने हैं: विपक्ष ने संसद में सरकार को व्यापम, जातीय जनगणना के आंकड़े, ललित मोदी विवाद, चावल घोटाले जैसे मुद्दों पर घेरने का ऐलान किया है। ऐसे तेवरों के बीच सरकार का दो दर्जन से अधिक विधेयक पारित कराने का एजेंडा मुश्किल में पड़ सकता है। हालांकि,इससे निपटने के लिए एनडीए ने रणनीति भी बनाई है। इसी क्रम में गुरुवार को गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में एक अहम बैठक की थी।

Related Articles

Back to top button