अजब-गजब
मियामी में दोस्तों संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं सोनाक्षी
एजेंसी/ स्टार्स की लाइफ इतनी बिजी होती है कि वो अपने लिए बिल्कुल वक्त नहीं निकाल पाते. अपने इस बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर बॉलीवुड एक्ट्रेस सेनाक्षी सिन्हा वेकेशन एन्जॉय करने पहुंची हैं मियामी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हॉलिडे की कई फोटोज शेयर की हैं.डॉल्फिन के साथ स्विमिंग पूल में एन्जॉय करते हुए इस फोटो के बारे में सोनाक्षी ने लिखा, “Just having a very mushy conversation with my new friend Ripley at the #miamiseaquarium! #somiami #lovefl #dolphinlove #mermaid”
बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा परिवार के साथ नहीं गई हैं, अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां बिता रही हैं.
मियामी की सैर के साथ सोनाक्षी ने वहां कुछ फोटोशूट्स भी किए हैं. बता दें, इन दिनों वे ‘अकीरा’ और ‘फोर्स 2’ में बिजी हैं. आप भी देखिए सोनाक्षी सिन्हा की इस खूबसूरत तस्वीरों को.