मिस्ट्री गर्ल ने प्रत्यूषा की मौत के बारे में किया नया खुलासा
खबर है कि मिस्ट्री गर्ल ‘जैज’ का कहना है कि वो एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के साथ उनकी मौत के कुछ घंटे पहले तक मौजूद थी। वो अपना नाम ‘जैज’ ही बताना पसंद करती है। उसका कहना है कि प्रत्यूषा बनर्जी और उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के साथ वो 1 अप्रैल की सुबह तक मौजूद थीं। इसके बाद ही ‘बालिका वधू’ एक्ट्रेस प्रत्यूषा अपने फ्लैट में मृत पाई गई थीं।
जैज ने बंगूर नगर पोलिस स्टेशन में प्रत्यूषा की मौत के बाद यह बयान दर्ज कराया था। मगर वो मीडिया से दूरी बनाए हुए है। वो नहीं चाहती हैं कि कोई उन्हें पब्लिसिटी की भूखी समझे। जैज भी बॉलीवुड में किस्मत आजमा रही हैं। जल्द ही वो राजीव चौधरी की फिल्म में नजर आएंगी। ‘बेईमान लव’ नाम की इस फिल्म में रजनीश दुग्गल और सनी लिओनी भी नजर आएंगे। प्रत्यूषा की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है। जैज खुद को प्रत्यूषा की बहन के समान बताती हैं।
जैज ने कहा ‘प्रत्यूषा बहुत मजबूत महिला थीं। मैं सुबह तक उसी के साथ थी। मुझे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला कि वो ऐसा कोई कदम उठाएगी। राहुल के साथ अपनी शादी को लेकर वो बहुत ज्यादा खुश थी। मुझे लगता है कि प्रत्यूषा, राहुल के साथ कोई मजाक करना चाह रही थी जो कि एक्सीडेंट के कारण घटना में बदल गया और यह घटना हो गई। वो इस तरह की लड़की नहीं थी जो खुद को खत्म कर राहुल के साथ अपनी लव लाइफ का खात्मा कर दें।’
आपको बता दें कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार प्रत्यूषा के गले पर चोट के निशान मिले थे। मगर जैज इस बारे में कुछ अलग राय रखती हैं। जैज ने बताया ‘जब मैं प्रत्यूषा से मिली थी तो मैंने उसके गले पर मौजूद निशान के बारे में पूछा था। प्रत्यूषा ने बताया था कि यह फिश फ्राई करने की वजह से हो गया है। ठीक होने में समय लगेगा।’