National News - राष्ट्रीयTOP NEWS

मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 24 घंटे में उड़ी 980 फ्लाइट्स

दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल मुंबई एयरपोर्ट ने अपना ही एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गत 20 जनवरी को मुंबई एयरपोर्ट ने 24 घंटे में 980 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग का रिकॉर्ड बनाया है। मुंबई एयरपोर्ट ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 24 घंटे में उड़ी 980 फ्लाइट्स
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई एयरपोर्ट ने अपने ही बीते 6 दिसंबर को 974 फ्लाइट के अराइवल और लैंडिंग के रिकॉर्ड को तोड़ा है। वहीं 24 नवंबर, 2017 के दिन 969 फ्लाइट मुवमेंट का रिकॉर्ड स्थापित किया गया था। बता दें कि मुंबई एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट में शामिल है। वहीं ब्रिटेन का गैटविक एयरपोर्ट कुशल सिंगल रनवे के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर है।

ब्रिटेन के एयरपोर्ट समन्वय लिमिटेड से मिले आंकड़ों के मुताबिक, गैटविक एयरपोर्ट ने एकल रनवे के लिए 2018 की गर्मियों में रोजाना 870 उड़ानों के संचालन की घोषणा की है। यह मुंबई एयरपोर्ट के विपरीत, जो दिन में 24 घंटे संचालित रहती है लेकिन गैटविक अपनी अधिकांश उड़ानें 19 घंटों में संचालित करती है।

आंकडों के मुताबिक दुनिया के सबसे व्यस्त मुंबई एयरपोर्ट में नवंबर महीने की 24 तारीख को 969, 6 दिसंबर को 974 और 20 जनवरी को 980 फ्लाइट्स ने अराइवल और डिपार्चर हुई। 

Related Articles

Back to top button