मुजफ्फरपुर में बेकाबू ट्रक घर में घुसा, तीन बच्चे समेत 5 की दर्दनाक मौत
बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित ट्रक घर में घुस गया, जिसके चलते पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल है. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल भी हुए हैं. दरअसल, ये हादसा मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र में एनएच-722 पर सहदानी के पास हुआ. जहां गुरुवार की रात 9 बजे एक तेज रफ़्तार ट्रक सड़क किनारे बने घर में जा घुसा. ट्रक ने पप्पू पासवान और लच्छु पासवान के झोपड़ीनुमा घर में सो रहे लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने बाद में दम तोड़ दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा. मारे गए लोगों में तीन बच्चे भी शामिल हैं. कई लोग गंभीर रुप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है. सभी घायलों को निजी वाहन से एसकेएमसीएच भेजा गया. वहीं सरैया थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर तीन बच्चे समेत पांच लोगों के शव को कब्जे में ले लिया, साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. देर रात ट्रक को घर से निकालने की कवायद चलती रही. जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था. वह कई किलोमीटर पहले से ही बेतरतीब तरीके से ट्रक चला रहा था. ट्रक सरैया से रेवा घाट यानी छपरा की ओर जा रहा था. स्थानीय लोगों के अनुसार अनियंत्रित ट्रक ने दुर्घटनाग्रस्त हुए घर के आस-पास मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों को भी कुचल डाला है. कई मवेशी भी हादसे का शिकार हुए हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.