फीचर्डराष्ट्रीय

मोदी के गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती अस्पताल में भर्ती

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
PM-Modi-guru-dayanandडोईवाला/ऋषिकेश : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद सरस्वती को तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 88 वर्षीय स्वामी दयानंद सरस्वती को हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के आईसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार स्वामी दयानंद की हालत में सुधार है। शुक्रवार (11 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वामी दयानंद सरस्वती का हाल जानने ऋषिकेश पहुंचे थे। शीशमझाड़ी (ऋषिकेश) स्थित दयानंद आश्रम से रविवार सुबह करीब 11 बजे स्वामी दयानंद सरस्वती को अस्पताल लाया गया। हिमालयन हॉस्पिटल के नेफरोलॉजिस्ट डॉ. शहबाज अहमद उनका इलाज कर रहे हैं। हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी शर्मा ने बताया कि स्वामी दयानंद सरस्वती की हालत पहले से बेहतर है। उनका डायलेसिस किया जा रहा है। डॉ. शर्मा ने बताया कि स्वामी दयानंद मधुमेह की बीमारी से भी ग्रसित हैं। कॉर्डियोलोजिस्ट डॉ. अनुराग रावत, न्यूरोलॉजिस्ट और फिजिशियन की टीम भी स्वामी दयानंद के स्वास्थ्य पर निगाह रखे हुए है। रविवार को स्वामी दयानंद के हॉस्पिटल में भर्ती होते ही वहां पुलिस तैनात की गयी है। दिनभर लोगों का अस्पताल परिसर में जमावड़ा रहा। बता दें कि स्वामी दयानंद सरस्वती काफी दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button