उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

यूपी: राम दरबार से चोरी हुई 150 साल पुरानी मूर्तियां डेढ़ करोड़ रुपए की थी ये मूर्तियां

murti-56a7382a224c1_exlstदस्तक टाइम्स एजेन्सी/ अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को देर रात चोरों ने एक मंदिर का ताला तोड़ कर करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की राम दरबार की मूर्तियां पार कर दी।

मंगलवार की सुबह गांव के लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो घटना का पता चला। चोरी गई मूर्तियां 150 साल से भी अधिक पुरानी बताई जा रही हैं।

सेमरौता गांव में राम जानकी मंदिर है। यहां राम, लक्ष्मण और सीता की अतिप्राचीन मूर्तियां थी। सोमवार की रात चोर मंदिर का ताला तोड़ कर मूर्तियां उड़ा ले गए।

मंदिर के व्यवस्थापक गिरीशचंद्र बाजपेई के मुताबिक मूर्तियां अष्टधातु की बनी थी और करीब 150 साल से अधिक पुरानी थी। रामदरबार की मूर्तियों की कीमत करीब डेढ़ करोड़ से भी अधिक होगी, जिन्हें चोर चुरा ले गए।

थानेदार दिनेश यादव ने बताया कि मूर्तियां किस धातु की बनी थी, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन पूछताछ में पता चला है कि ये करीब 100 से 150 साल पुरानी थी। घटना की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button