National News - राष्ट्रीयState News- राज्य

राजस्थान में स्वाइन फ्लू का कहर जारी, मरने वालों की संख्या 118 हुई

swin flueजयपुर : राजस्थान में स्वाइन फ्लू पर अंकुश नहीं लग पा रहा है और पिछले चौबीस घंटों में स्वाइन फ्लू से एक विदेशी महिला पर्यटक समेत नौ रोगियों की मृत्यु के साथ ही इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 118 हो गयी है। राजकीय मथुरादास माथुर अस्पताल, जोधपुर के अधीक्षक डॉक्टर दीपक वर्मा के अनुसार स्वीडन की 70 वर्षीय महिला को कल निमोनिया की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वाइन फलू की जांच में रिपोर्ट पॉजीटिव आयी थी। महिला की आज सुबह मृत्यु हो गई। वर्मा ने बताया कि विदेशी पर्यटक अपने गाइड के साथ अस्पताल आई थी। उसकी मृत्यु की सूचना सरकार के माध्यम से स्वीडन के दूतावास को दे दी गई है। दूतावास अधिकारियों के आने पर शव का पोस्टमॉर्टम कराया जायेगा। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में स्वाइन फ्लू के नौ रोगियों की मृत्यु हो गई है। अब तक प्रदेश में सबसे अधिक 21 लोगों की मौत जयपुर में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3,527 रोगियों की जांच की गई है जिनमें 1,404 लोगों के स्वाइन फ्लू रोग से पीडित होने पर उनका उपचार शुरू किया जा चुका है। स्वाइन फ्लू रोग पर काबू पाने के लिए आज यहां हुई स्वास्थ्य विभाग की बैठक में स्थिति, दवाओं की उपलब्धता और अस्पतालों में उपचार प्रबंधों पर विचार विमर्श किया गया तथा संबंधित अस्पताल प्रभारियों को इस बाबत निर्देश दिए गए कि स्वाइन फ्लू का पता चलते ही रोगियों का बिना देर किये उपचार शुरू किया जाए।

Related Articles

Back to top button