Business News - व्यापार

रिलायंस Jio को दूसरी तिमाही में हुआ 271 करोड़ रुपये का नुकसान, इस बार ज्यादा नहीं हो पाया फायदा

मुंबई.भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 12.5 फीसदी का मुनाफे में इजाफा हुआ है. इसके साथ कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,097 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं अगर पिछले साल के मुनाफे पर नजर डालें तो कंपनी को 7,179 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी यह भी जानकारी दिया कि दूरसंचार रिलायंस jio में 271 करोड़ का घाटा हुआ है.

रिलायंस Jio को दूसरी तिमाही में हुआ 271 करोड़ रुपये का नुकसान, इस बार ज्यादा नहीं हो पाया फायदा

आलोच्य तिमाही में कंपनी को परिशोधन कारोबार में 12 डालर प्रति बैरल का मार्जिन प्राप्त हुआ जबकि पूर्व वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसने 10.1 डालर प्रति बैरल का सकल रिफाइनिंग मार्जिन अर्जित किया था. कंपनी के अनुसार आलोच्य तिमाही में उसकी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने 1.53 करोड़ ग्राहक जोड़े और यह संख्या बढ़कर 13.86 करोड़ हो गई. तिमाही में कंपनी का करोबार 23.9 प्रतिशत बढ़कर 1,01,169 करोड़ रुपये हो गया जो कि गत वर्ष इसी अवधि में 81,651 करोड़ रुपये रहा था.

कंपनी ने वित्तीय परिणामों की घोषणा शेयर बाजार बंद होने के बाद की। कंपनी का शेयर आज 0.48 प्रतिशत बढ़कर 876.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. बता दें कि सितंबर के तिमाही में कंपनी का कर्ज बढ़कर 2,14,145 करोड़ रुपये हो गया जो इसी साल मार्च के आखिर में 1,96,601 करोड़ रुपये था.

इस दौरान आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, हम आश्वस्त हैं कि जियो भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय ग्राहकों को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाएगा और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा. हमारा ध्यान बुनियादी कनेक्टिविटी सेवा के अलावा बहुस्तरीय डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने पर है.

Related Articles

Back to top button