व्यापार

विमान ईंधन का दाम घटा, लेकिन बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर हुआ महंगा

cylinders_istock_650x400_635869218253811330 (1)नई दिल्ली: विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में 10 फीसदी की कटौती की गई है। हालांकि, बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम 49.5 रुपये बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले केरोसीन का मूल्य 1.05 रुपये कम कर 43.19 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया।

इसके साथ एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमत दिल्ली में 4,428 रुपये प्रति किलोलीटर या 9.99% घट कर 39,892.32 रुपये प्रति किलोलीटर रह गई है। यह लगातार दूसरा मौका है, जब एटीएफ के दाम घटाए गए हैं। इससे पहले, एक दिसंबर को कीमत में 1.17% की कटौती की गई थी।

विभिन्न हवाई अड्डों पर एटीएफ की कीमत अलग-अलग होती है। इसका कारण स्थानीय बिक्री कर या मूल्य-वर्धित कर का अलग-अलग होना है। एयरलाइंस की परिचालन लागत में जेट ईंधन की लागत 40% से अधिक होती है और कीमत में कटौती से नकदी संकट से जूझ रहे विमानन कंपनियों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

इसी तरह, तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम 49.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) बढ़ा दिए हैं। उपभोक्ताओं को अपना कोटा समाप्त होने के बाद बाजार भाव पर सिलेंडर लेना पड़ता है। दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) की कीमत अब 657.50 रुपये होगी। यह तीसरा मौका है जब बिना सब्सिडी वाले एलपीजी के दाम बढ़ाए गए हैं। इससे पहले, एक दिसंबर को 61.50 रुपये तथा एक नवंबर को 27.5 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी।

इसके साथ ही बिना सब्सिडी वाले केरोसीन की कीमत घटाकर 43194.82 रुपये प्रति किलोलीटर या 43.19 रुपये लीटर कर दी गई है, जो कि पहले 44,246.47 रुपये प्रति किलोलीटर (प्रति 1,000 लीटर) थी। एक महीने में यह तीसरा मौका है जब दर में कटौती की गई है। इससे पहले, एक दिसंबर को बिना-सब्सिडी या गैर-पीडीएस केरोसीन के दाम में करीब 25 पैसे तथा 16 दिसंबर को 50 पैसे की कटौती की गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में सब्सिडी वाले केरोसीन की कीमत फिलहाल 14.96 रुपये प्रति लीटर है।

 

Related Articles

Back to top button