International News - अन्तर्राष्ट्रीय

शराब लोगों को बनाती जातिवादी यानि रेसिस्ट

-एक ताजा रिसर्च में आया सामने

लंदन : एक ताजा अध्ययन में सामने आया है कि शराब लोगों को जातिवादी यानि रेसिस्ट बनाती है। शोध के परिणामों में कहा गया है कि जिन लोगों को शराब की आदत होती है वो बाकियों के मुकाबले ज्यादा जातिवादी होते हैं। यानि वो पक्षपात को बढ़ावा देते हैं। इतना ही नहीं ऐसे लोग समलेंगिगता को भी बुरी नजरों से देखते हैं। रिसर्चरों ने पाया कि 124 लोगों में से लगभग 19 प्रतिशत ऐसे लोग हैं जिनके साथ नस्लीय भेदभाव के आधार पर हमला हुआ है। इन हमलावरों में से 90 फीसदी ऐसे हैं जिन्हें शराब पीने की आदत है। कार्डिफ यूनिवर्सिटी से एक प्रोफेसर ने कहा कि हमने ऐसा देखा कि इन हमलावरों ने सिर्फ नफरत की भावना के कारण ही हमला नहीं किया, बल्कि शराब ने इनके भीतर उस नफरत को बढ़ाया जिसके कारण वो उग्र हो गए। शराब पूरे समाज को लिए कितनी खतरनाक इस पर ध्यान देते हुए इसके इस्तेमाल की ओर सोचना होगा। इस शोध के परिणामों के आधार पर रिसर्चरों ने कहा कि शराब का सेवन सेहत के लिए कितना हानिकारक है, सिर्फ इस मुद्दे पर काम करना ही काफी नहीं है।

Related Articles

Back to top button