शव के 14 टुकड़े करने के मामले में एक गिरफ्तार
पालनपुर। पुलिस ने उस आदमी की शिनाख्त कर ली है, जिसके शरीर के 14 टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था। उसके शव को एक बोरी में डालकर भाभर के पास पिछले रविवार डाल दिया गया था। युवक की इस नृशंस हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है।
मृतक की पहचान भावा ठाकुर के रूप में की गई है। वह वाव तालुका के रामपुरा गांव का रहने वाला था। गुरुवार को पुलिस ने एंटा गांव के रमेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। पता चला है कि उसी ने भावा की हत्या कर उसके शव को 14 टुकड़ों में काट दिया था।
इसके बाद में ठाकुर ने उन्हें एक पॉलिथीन बैग में भरकर मेहसापुरा-छात्रा रोड पर भाभर से 12 किमी दूर फेंक दिया। भावा की पहचान बोरी में मिले एक आईडेंटिटी कार्ड से हुई थी।
बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बडगुजर ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि भावा का ठाकुर की पत्नी के साथ अफेयर चल रहा था। जब ठाकुर को इसका पता चला, तो वह नाराज हो गया और उसने बेरहमी से भावा की हत्या कर दी। । पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया।