जीवनशैली

शादी से पहले अपने पार्टनर से ये बातें जरूर कर

शादी के बाद आपस में तालमेल रहे इसके लिए जरूरी है कि शादी के पहले कुछ मुद्दों पर बातचीत जरूरी है. पैसा, बच्चे, बाहर घूमना, करियर, दोस्त आदि जरूरी मुद्दों पर बात पहले ही कर लेना चाहिए. घर का कोई भी मामला हो, पार्टनर से सलाह-मशविरा जरूर करे.

वर्तमान में अधिकतर घरों में पुरुष और महिला दोनों आत्म निर्भर हो गए है, इसलिए आर्थिक तंगी की समस्या तो कम ही आती है. मगर फिर भी पैसे को लेकर आपस में चर्चा कर ले. बच्चो की देखभाल को लेकर भी आपस में बात कर ले. पुरुषो का सोचना है कि बच्चो का देखभाल मां की जिम्मेदारी होती है मगर यह माता-पिता दोनों की जिम्मेदारी है. करियर को लेकर सोचने का हक़ सिर्फ पुरुषों का ही नहीं बल्कि महिलाओ का भी है.

शादी के बाद करियर को लेकर बात कर ले ताकि बाद में कोई समस्या न हो. होने वाले पति-पत्नी पहले से यह चर्चा कर ले कि घरवाले साथ रहेंगे या नहीं. यदि आपकी नौकरी में एक शहर से दूसरे शहर ट्रांसफर होता है तब इस बारे में पहले से बात कर ले.

Related Articles

Back to top button