Political News - राजनीतिफीचर्ड

संजय कोठारी बने राष्ट्रपति कोविंद के सचिव, भारत लाल को बनाया गया संयुक्त सचिव

संजय कोठारी को नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही भरल को संयुक्त सचिव और अशोक मलिक को राष्ट्रपति का प्रेस सचिव बनाया गया है। बता दें कि एनडीए उम्मीदवार कोविंद ने विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी वोटों से मात दी है 
कोविंद को 65.65 फीसदी तो मीरा कुमार को 34.35 फीसदी मत मिले हैं। इस चुनाव में कोविंद को क्रॉस वोटिंग का भी जबर्दस्त लाभ मिला है। जबकि 37 (21 सांसद और 16 विधायक) के वोट अमान्य घोषित हुए हैं। कोविंद के पक्ष में 522 तो मीरा के पक्ष में 225 सांसदों ने वोट डाले। 

ये भी पढ़ें: पूरी रात दसवीं की छात्रा का होता रहा रेप, सहेली ने किया था दोस्त के हवाले

बता दें कि कोविंद 25 जुलाई को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। संसद भवन में 8 राउंड में हुई गिनती में कोंविंद मीरा पर शुरू से ही बढ़त बनाए हुए थे। 5वें राउंड की गिनती में ही उन्हें इस पद के लिए जरूरी वोट हासिल हो गए थे। अंतिम राउंड की गिनती पूरी होते ही चुनाव अधिकारी मिश्र ने कोविंद की जीत की घोषणा की। उन्होंने बताया कि कोविंद के पक्ष में 702044 तो मीरा के पक्ष में 367314 मत पड़े। 

 
 

Related Articles

Back to top button