व्यापार

सकारात्मक सरकारी नीतियों से आएगा रियल एस्टेट सेक्टर में बूम: कैलाश

kailash_1435990358दौरः होटल सयाजी में जारी तीन दिनी क्रेडाई प्रॉपर्टी फेयर का रविवार को समापन हुआ। अंतिम दिन फेयर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सरकारी नीतियों से जल्दी ही रियल एस्टेट सेक्टर में बूम आएगा। उन्होंने जीरो गारबेज नीति और क्लीन सिटी अभियान की प्रशंसा करते हुए शहर में मौजूद विभिन्न् प्रॉपर्टी विकल्पों की जानकारी भी ली। प्रॉपर्टी फेयर में 3 दिनों तक 41 क्रेडाई मेंबर्स ने करीब 100 से भी अधिक प्रोजेक्ट्स डिस्प्ले किए। एचडीएफसी होम लोन, डीएचएफएल व इंडिया बुल्स के सहयोग से आयोजित फेयर में लकी ड्रॉ के जरिए एक विजिटर को राजपाल टोयोटा द्वारा प्रायोजित लीवा कार दी जाएगीफेयर के दौरान क्रेडाई द्वारा सदस्य डेवलपर्स के साथ विभिन्न् मुद्दों पर चर्चा भी की गई। जीरो गारबेज पॉलिसी लागू करने के साथ सदस्यों ने क्रेडिबिलिटी पर भी चर्चा की। क्रेडाई अधिकारियों के मुताबिक के्रडाई फेयर में ऐसे बिल्डर्स का चुनाव किया गया जो कानूनी रूप से सही हो। फेयर की कमान इस बार क्रेडाई की यूथ विंग ने संभाली। फेयर में क्लीन सिटी मूवमेंट को अधिक से अधिक डेवलपर्स तक पहुंचाने की नीति भी बनी।फेयर के अंतिम दिन करीब पांच हजार लोगों ने प्रॉपर्टी के विकल्प तलाशे। यहां मौजूद प्रोजेक्ट्स में अफोर्डेबल हाउसिंग से लेकर निवेश के लिए फार्म हाउस तक के विकल्प मौजूद रहे। विभिन्न् बिल्डर्स के अनुसार लोगों ने सबसे ज्यादा 18 से 35 लाख रुपए तक की प्रॉपर्टी में अधिक दिलचस्पी दिखाई। इसमें निवेशकों के साथ वास्तविक ग्राहकों की संख्या अधिक रही। फेयर के दौरान कई लोगों ने साइट विजिट भी की।

Related Articles

Back to top button