राज्यराष्ट्रीय

साल के अंतिम दिन सड़कों पर मस्ती पड़ेगी भारी

ssp shalabbकानपुर: साल के अंति‍म दि‍न सड़कों पर मस्‍ती करना भारी पड़ सकता है, क्‍योंकि‍ हुड़दंगि‍यों से नि‍पटने के लि‍ए पुलि‍स अपनी पैनी नजर बनाई हुई है। एसएसपी के नि‍र्देश पर पूरे शहर में चेकिंग अभि‍यान चलाया जा रहा है। नव पर्व की पूर्व संध्‍या पर वातावरण शांत रहे और लोग और हर्षाल्‍लास के साथ नए साल का स्‍वागत करें, इसके लि‍ए शहर के सभी थानों को सुरक्षा के कड़े बंदोबस्‍त के आदेश जारी कर दि‍ए गए हैं। एसएसपी शलभ माथुर के मुताबिक, चेकिंग अभि‍यान बुधवार यानि‍, साल के अंतिम दिन करीब दो बजे तक किया जाएगा। इस दौरान तेज गति से वाहन चलाने वाले और स्टंट करने वाले बाइकर्स, शराब पीकर ड्राइविंग करने वाले, सड़कों पर हुड़दंग करने वाले, डीजे और तेज म्युजिक बजाने वाले आदि‍ के वि‍रुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, होटल, सिनेमाघर और रेस्टूरेंट आदि‍ की चेकिंग डीएम अपनी निगरानी में थानाध्यक्षों द्वारा अपने मातहतों के सहयोग से करेंगे। एसएसपी का आदेश है कि‍सी भी हुडदंग मचाने वाले को बख्‍शा नहीं जाएगा। असामाजि‍क तत्‍वों पर नजर रखने के लि‍ए पुलि‍स को सख्‍त नि‍र्देश दि‍ए गए हैं।

इन चौराहों पर चेकिंग सख्‍त
कानपुर में साल 2014 के अंतिम दिन पुलिस टीम शहर के कई मुख्य स्थानों पर चेकिंग करेगी। इसमें सीटीआई तिराहा, मौरंग मंडी चौराहा, रामगोपाल चौराहा, मरियमपुर चौराहा, विजयनगर चौराहा, सेंट्रल चौराहा, शिवाजी गेट, विकास नगर, रेव मोती, लेनिन पार्क चौराहा, शीशामऊ बड़ा चौराहा, हलीम कॉलेज चौराहा, लाल इमली चौराहा, झूला पार्क चौराहा और रेव थ्री चौराहा आदि‍ शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button