National News - राष्ट्रीयउत्तर प्रदेश

सीएम अखिलेश ने पेश किया आखिरी बजट भारी हंगामे के बीच

c0lxempukaaobkkलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा के दो दिवसीय शीतकालीन सत्र की शुरुआत हंगामे के साथ हुई। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा काटा, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

वहीँ, सीएम अखिलेश ने विपक्ष के हंगामे के बीच अनुपूरक बजट पेश किया। यह बजट वित्तीय वर्ष 2017-18 के तहत अंतरिम तौर पर पेश किया गया। सीएम अखिलेश ने सदन में 1683 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वहीँ मुख्यमंत्री ने अंतरिम बजट 1 लाख 34 हजार 845 करोड़ का रखा। यह अंतरिम बजट अप्रैल 2017 से अगस्त 2017 के लिए लाया गया है।

बुधवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसकी प्रारंभिक कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया था। करीब 12.30 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू की गयी। कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही विपक्ष ने एक बार फिर से हंगामा काट दिया।

इन मुद्दों पर हंगामा

विपक्ष ने लगातार आजम खां के बुलंदशहर गैंगरेप में दिए बयान को लेकर उनपर कार्यवाही करते हुए बर्खास्त करने की मांग की।

वहीँ, सत्ता पक्ष के नेता आजम खां ने नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा के विधायकों की घेराबंदी की।

 

Related Articles

Back to top button