लखनऊ

सी.एम.एस. में अन्तर-विद्यालयी ‘किड्स बोनान्जा’ का उदघाटन


लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा आयोजित 12वें अन्तर-विद्यालयी किड्स बोनान्जा का भव्य उदघाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड आॅडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा का ऐसा समाँ बाँधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये। समारोह का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्व-धर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इसके उपरान्त, फ्यूजन डान्स, एक्शन सांग, फेयरी टेल, कव्वाली आदि विभिन्न कार्यक्रमों को उपस्थित अभिभावकों ने खूब सराहा। समारोह में छात्रों के अभिभावकों के साथ ही दादा-दादी व नाना-नानी को विशेष रूप से आमन्त्रित किया गया था जिन्होंने तालियाँ बजाकर नन्हें-मुन्हें बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। नाचते-गाते बच्चों की बहुमुखी एवं बाल सुलभ प्रतिभा को देखकर दादा-दादी व नाना-नानी गदगद हो गये। इन्हीं रंगारंग कार्यक्रमों के बीच 12वें किड्स बोनान्जा को ‘लोगो’ का अनावरण हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी कहा कि बच्चों की रोजमर्रा की जिन्दगी में इन दिलचस्प प्रतियोगिताओं ने नया उत्साह और उल्लास प्रवाहित किया है।

बालकों के सम्पूर्ण विकास के लिए ऐसे आयोजन बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। भावी पीढ़ी ही एक रचनात्मक समाज की नई रूपरेखा तय करेगी और बाल्यावस्था इसका एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। बचपन में दिए गये उच्च स्तरीय आदर्श ही सारे जीवन बालकों का दिशा निर्देशन करते हैं। सी.एम.एस. के डायरेक्टर आॅफ स्ट्रेटजी रोशन गाँधी ने कहा कि इस किड्स बोनान्जा से बच्चों की अन्र्तनिहित क्षमताओं का विकास होगा और दोगुने उत्साह के साथ रचनात्मकता की ओर प्रेरित होंगे। किड्स बोनान्जा की संयोजिका एवं सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या वीरा हजेला ने किड्स बोनान्जा की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस तीन-दिवसीय समारोह में मान्टेसरी, नर्सरी, केजी एवं कक्षा-1 व 2 के नन्हें-मुन्हें बच्चों की प्रतिभा को निखारने व संवारने के लिए कई दिलचस्प प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है, जिनमें इम्पर्सोनेशन, वन्डरलैंड, किडो प्रिन्ट, पेपर मैजिक, सिम्फनी, ब्रेन स्ट्रेन, क्रिएटेक, ट्विस्ट एण्ड टर्न, पिक्चर परफेक्ट, रिब टिकलर, हेल एण्ड हार्टी, साउण्ड आॅफ साइलेन्स आदि प्रमुख हैं। इन प्रतियोगिताओं में लखनऊ के 47 विद्यालयों के छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास वयक्त किया कि किड्स बोनान्जा की ये रोचक प्रतियोगिताएं बच्चों के सम्पूर्ण विकास में मददगार साबित होंगी। हजेला ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए अभिभावकों को धन्यवाद दिया, साथ ही किड्स बोनान्जा के प्रतिभागी विद्यालयों के शिक्षकों व प्रधानाचार्यों का आभार जताया।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button