अन्तर्राष्ट्रीय

सूडान के राष्ट्रपति सीरिया पहुंचे, गृह युद्ध छिड़ने के बाद ऐसा करने वाले पहले अरब नेता

दमिश्क: सूडान के राष्ट्रपति ओमर अल बशीर सीरिया की राजधानी दमिश्क पहुंच गए हैं। वह 2011 में सीरियाई गृह युद्ध छिड़ने के बाद ऐसा करने वाले पहले अरब नेता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सना की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने दमिश्क में अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीरिया के अपने समकक्ष का स्वागत किया। सूडान के राष्ट्रपति आधिकारिक दौरे पर यहां पहुंचे हैं।

इस बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच सहमति बनी कि कई अरब देशों को संप्रभुता के सम्मान और आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की नीति के आधार पर कई अरब देशों में संकट को नए तरीके से सुलझाने की जरूरत है। सूडान के राष्ट्रपति ने सीरिया के प्रति समर्थन भी जताते हुए कहा कि वह हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं।

Related Articles

Back to top button