राष्ट्रीयव्यापार

स्टेट बैंक का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 3.3% बढ़ा

SBIमुंबई। भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही के दौरान 3,349.08 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ है, जो उसके पिछले साल की इसी तिमाही के मुनाफे से 3.3 फीसदी अधिक है। पिछले साल की इसी तिमाही में बैंक को 3,241.08 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ हुआ था। आलोच्य तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 40,739.21 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 36,192.62 करोड़ रुपये थी। समीक्षाधीन तिमाही में खराब ऋण के लिये बैंक का प्रावधान बढ़कर 3,903.41 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 2,265.83 करोड़ रुपये था। हालांकि जून माह में समाप्त तिमाही के दौरान बैंक की सकल गैर निष्पादित अस्तियां (एनपीए) घटकर 4.90 फीसदी रह गयीं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 5.56 फीसदी पर थीं। समीक्षाधीन तिमाही में बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 3.3 फीसदी बढ़कर 4,448.15 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले साल की जून तिमाही में 4,298.56 करोड़ रुपये था। इसी प्रकार बैंक की कुल एकीकृत आय भी बढ़कर 60,620.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 52,502.29 करोड़ रुपये थी। आलोच्य तिमाही में बैंक की एकीकृत गैर निष्पादित अस्तियां (एनपीए) कम होकर 60,434.24 करोड़ रुपये (कुल ऋण का 4.90 प्रतिशत) रहीं, जो पिछले साल इसी तिमाही में 60,891.46 करोड़ रुपये (कुल ऋण का 5.56 प्रतिशत) थी। इसी तिमाही में बैंक की शुद्ध गैर निष्पादित अस्तियां भी घटकर 31,883.80 करोड़ रुपये (2.65 प्रतिशत) रह गयीं, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 29,989.84 करोड़ रुपये (2.83 प्रतिशत) पर थीं।

Related Articles

Back to top button