अपने हाथ की उंगलियों की बनावट से जानिए आने वाले भविष्य के बारे में सारी बाते…
हाथो की रेखा और बनावट के हिसाब से व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में पता लगाया जा सकता है।
आज हम आपको उंगलियों की बनावट से बताते है की आपका स्वभाव केसा है और इसके क्या मायने होते है।
अपनी हथेली को फैला कर देखे और देखे की उंगलिया किस अवस्था में है यदि सभी उंगलिया अलग अलग है तो इसका अर्थी है हर पर्वत संतुलित अवस्था में इसके अनुसार ग्रहो की स्तिथि कुल मिलाकर एकदम सही है।
यदि सभी उंगलिया एक दूसरे की तरफ झुकी हुयी है तो ऐसा व्यक्ति लचीले स्वभाव का होता है और यदि सभी उंगलिया का झुकाव मध्यमा की और है तो उनमे शनि पर्वत के गुण तथा विशेषताएं बढ़ जाती है।
अनामिका ऊँगली सीधी और लम्बी है तो ऐसे व्यक्ति के पॉप्स कभी धन की कमी नहीं होती है।
जिस व्यक्ति की हथेली में छोटी उंगली का झुकाव अनामिका उंगली की ओर होता है उनमें स्वार्थ की भावना खूब होती है लेकिन छोटी उंगली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर हो तब व्यक्ति काफी लापरवाह होता है।