BREAKING NEWSState News- राज्यहिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई तबाही, रेस्क्यू आपरेशन जारी

शिमला : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में पिछले दो दिनों में भारी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई। कांगड़ा में 10 लापता लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। धर्मशाला जाकर संज्ञान लूंगा। गौरतलब है कि देवभूमि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक अध्यापक और एमबीबीएस की छात्रा समेत 12 लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा तबाही कांगड़ा जिला में हुई है।

धर्मशाला में करीब 23 साल बाद 24 घंटे के भीतर 395 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शाहपुर की बोह घाटी में दरिया किनारे छह घर बह गए। यहां एक महिला का शव मिल गया है जबकि 9 से 10 लोग मलबे में दबे हैं। चार लोगों को बचाया गया है। अन्य घरों को खाली करवा लिया गया है। दबे हुए लोगों को निकालने की कोशिश जारी है। वहीं, नगरोटा बगवां में दस साल की लड़की बह गई, जिसका शव 300 मीटर दूर मिला है। कटिंडा के समीप चलती गाड़ी पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। कुल्लू जिला के मनाली के हमटा में एमबीबीएस की छात्रा वाटरफॉल में गिरने से लापता हो गई है।

Related Articles

Back to top button