राज्य

109 साल की महिला को बनाया कोरोना वैक्सीनेशन की ब्रांड एंबेसडर

देश में कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखी जा रही है। इनमें ऐसे कई लोगों का योगदान है जो दूसरों के लिए नजीर बन गए हैं। उत्तर प्रदेश के जालौन में एक 109 साल की एक महिला ने वैक्सीन लगवाकर लोगों को प्रेरित किया है। जिसके बाद जिले के डीएम ने उन्हें जिले का ब्रांड एंबेसडर बनाने की पहल की है।

जालौन के वीरपुरा की निवासी रामदुलैया 109 साल की हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिए हैं। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में रामदुलैया का जिक्र किया था और इस उम्र में भी वैक्सीनेशन के प्रति लगाव के लिए उनकी प्रशंसा की थी।
सकारात्मक संदेश देने की कोशिश

अब जिला प्रशासन भी हरकत में आया है। डीएम प्रियंका निरंजन की पहल पर रामदुलैया को जिलो का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है। डीएम का मानना है कि इससे वैक्सीनेशन के प्रति लोगों तक सकारात्मक संदेश पहुंचेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगावाएंगे। रामदुलैया ने कोरोना की पहली डोज 18 मार्च को ली थी और दूसरी डोज 18 अप्रैल को लगवाई। वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और दैनिक दिनचर्या अच्छी है। उन्हें जिले की पहली महिला ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है। जिससे की जिले में कोरोना के खिलाफ जारी जंग को जीता जा सके।

जिले में रामदुलैया की काफी चर्चा है। लोग उन्हें एक उदाहरण के रूप में देख रहे हैं। यही कारण है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जिससे की हर युवा और बुजुर्ग वैक्सीन लगवाने के लिए सामने आए।

Related Articles

Back to top button